डाॅ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों के लिए कोरोना उपचार की दरें तय

कोरबा 14 अप्रैल 2021. राज्य शासन द्वारा कोविड उपचार की अनुमति प्राप्त खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में कोविड उपचार की दर तय कर दिया गया है। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस योजना के तहत प्रतिदिन के मान से जनरल वॉर्ड के लिए दो हजार रूपए , एच डी यू (ऑक्सीजन के साथ) के लिए पांच हजार 500 रूपये, आईसीयू (बिना वेंटिलेटर के) के लिए सात हजार और आईसीयू (वेंटिलेटर के साथ) के लिए नौ हजार रूपये निर्धारित किए गए हैं। आरटी पी सी आर की दर 550 रखी गई है। उपरोक्त पैकेज दर की परिभाषा एबी – पीएमजेवाई 2.0 गाइडलाइन के अनुसार होगी। सीटी स्कैन की जांच दर पर विशेष परिस्थिति में प्रतिबंध हटाया जाता है जिससे कोविड 19 महामारी के दौरान भर्ती मरीज को इसकी सुविधा मिल सके। इसके पूर्व शासन ने 12 अप्रैल को निजी अस्पतालों में उक्त योजनाओं के तहत पंजीकृत लोगों के लिए 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने के आदेश जारी किए थे।

Spread the word