एक नाम से चल रही चार दुकानें , खाद्य विभाग को नहीं परवाह
News action (editor)। जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में ऑन लाइन रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर शासन को चूना लगाया जा रहा है। जिसकी कई शिकायतें शासन प्रशासन तक पहुंच चुकी है। लेकिन खाद्य विभाग को इससे कोई सरोकार नहीं है। अब एक और बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप लगाया है कि नाज प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के नाम से चार दुकानें संचालित हो रही है। परसाभाठा , कथरीमाल , बुढियापाली , दोंदरो सहित नोनबिर्रा में एक नाम से सोसायटी संचालित हो रही है। आरोप यह भी है कि इन सोसायटी का स्टाक भी भौतिक सत्यापन में चौंकाने वाला होगा । यहाँ गड़बड़ी की आशंका जताई गई है ।इसके अलावा शहरी सोसायटियों की भांति भी ग्रामीण क्षेत्रों के राशन दुकानों में भी ऑनलाइन फर्जीवाड़ा बदस्तूर जारी है। सोसायटी संचालन में गड़बड़ी की भारी शिकायतें मिल रही है। लेकिन खाद्य विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।यही वजह है कि फर्जीवाड़ा करने वालों को कोई डर तक नहीं है ।