किशोरियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

कोरबा 31 मार्च। किशोरियों को उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने किशोरी माहवारी स्वच्छता एवं पोषण आहार विषय पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र दादर में किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा के विशेष शिविर के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आईपी कश्यप मास्टर ट्रेनर मुख्य आतिथ्य रहे। लक्ष्मीकांत जगत ने अध्यक्षता की व मोहनदास एरविचंद्रन, चांदनी बाई, विमला बाई, कैलाश देवी जगत भास्कर दास, दिनेश विशिष्ट आतिथि रहे। मां भारती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खून की कमी न होने ,संक्रमण से बचाने, शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध आयरन गोली,फोलिक एसिड व क्रीमी गोली का सेवन करने, हार्मोनल चेंजेस के कारण हो रहे शारीरिक बदलाव के प्रति सजग और जागरूक रहने ऐसे समय पर किशोरियों के मनोभावों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित गोष्ठी को मास्टर ट्रेनर कश्यप ने अपने उद्बोधन में बेटी के विभिन्न रूपों की विविध भूमिकाओं को बताया। उन्होने कहा की स्वस्थ बेटी ही स्वस्थ शिशु को जन्म देकर समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है। आवश्यकता है उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए पोषण आहार पर विशेष ध्यान देने की। महाबीर प्रसाद चंद्रा ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं, फिर भी वह आज अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं या फिर उन्हें पूरी जानकारी नहीं होती। जिसके कारण किशोरियों के मन में गलत भ्रांतियां घर कर जाती हैं और देखा तो यहां तक गया है कि किशोरिया डिप्रेशन की शिकार तक हो जाती हैं। साथ ही उन्हें छुआछूत के दायरे में बांध दिया जाता है। इस मिथक को तोड़ने व उन्हें बेहतर वातावरण देने के लिए प्यारी बेटियां अभियान से जोड़ कर शारीरिक स्वच्छता के साथ शौचालय क्यों आवश्यक है। इसके बारे में बेटियों को संपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आंचल, हिमांचल, पुष्पांजलि विजेता जय ईशा,निधि, हेमलता,आशा, सत्यवती, दुर्गा ,मनीषा, देवीका नंदिनी मातृ शक्तियों में चांदनी बाई, विमला बाई, कैलाश देवी उपस्थिति रहे। आयोजन को सफल बनाने में दीपेश दास,दीपक एनीरज एरोशन, लक्ष्य प्रताप, संदीप, दिनेश आदि का प्रशंसनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा ने किया।

Spread the word