दंतैल हाथी ने बीजाडांड में फिर दो मकान को किया क्षतिग्रस्त

कोरबा 26 मार्च। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के जल्के सर्किल में 12 की संख्या में घूम रहे हाथियों में से एक दंतैल हाथी ने गुरुवार की रात रेंज के बीजाडांड गांव पहुंचकर भारी उत्पात मचाया।

इस दौरान दंतैल ने दो ग्रामीणों के मकान ढहा दिये तथा वहां रखे धान, चावल व अन्य अनाज को खाने के साथ ही घरेलू सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। जिस समय दंतैल ने यहां हमला किया मकान में मालिक व उसका परिवार सो रहा था। दंतैल के आने की आहट सुनकर जागे और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों के रात में बीजाडांड पहुंचने व दो घरों को तोड़े जाने की सूचना मिलते ही रेंजर चौहान अपने मातहतों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और मशाल जलाकर दंतैल को खदेड़़ने की कार्रवाई की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने से दंतैल ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इससे पहले वे डर के मारे रतजगा करते रहे। आज सुबह नुकसानी का आंकलन किया गया और रिपोर्ट तैयार की गई जिसे मुआवजा स्वीकृति के लिए डिविजन कार्यालय भेजा जाएगा। वनमंडल कटघोरा में इन दिनों 42 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिसमें से 12 हाथी पसान रेंज में हैं जबकि शेष हाथी केंदई व एतमानगर क्षेत्र में घूम रहे हैं। हाथियों की लगातार मौजूदगी से क्षेत्रवासी काफी हलाकान हैं। वन विभाग द्वारा इन हाथियों को खदेड़ने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। लेकिन अब तक हाथियों को खदेड़ा नहीं जा सका है और क्षेत्र में हाथी समस्या बरकरार है।

Spread the word