December 26, 2024

टहलने निकली दो महिलाओं में से एक पर चढ़ी कार, मौत


कोरबा 13 मार्च। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए दावे और काम दोनों ही हो रहे हैं। इन सबके बीच हादसों का दौर बना हुआ है। ऊर्जा नगर गेवरा में बेकाबू कार ने एक महिला को पिछली रात चपेट में ले लिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को एनसीएच गेवरा में भर्ती कराया गया। दीपका पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए हैं और आरोपी की पहचान करने में जुटी है। वहीं चंद्रिका के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछली रात 11 बजे के आसपास यह घटना एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के ऊर्जा नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग पर हुई। बताया गया कि एसईसीएल कालोनी ऊर्जानगर में निवासरत चंद्रिका साहू 45 वर्ष और उसके पड़ोस में निवासरत कौशिल्य उप्पलवार भोजन करने के बाद इस रास्ते पर टहलने निकली थी। उन्होंने इस दौरान 10 मिनट का ही समय जाया किया होगा कि एक दिशा से आ रही वरना कार सोल्ड ने चंद्रिका पति विजय साहू को अपनी चपेट में ले लिया। उसकी रफ्तार बहुत ज्यादा थी। किसी तरह कौशिल्या ने खुद को बचाया। हादसे के बाद महिलाएं चीख पड़ी। आवाज सुनकर आसपास के लोग हरकत में आये। आनन-फानन में दोनों को एनसीएच गेवरा ले जाया गया। मौके पर परीक्षण के दौरान चंद्रिका को मृत घोषित कर दिया गया। संभवतः घटना स्थल पर ही उसकी सांसे थम चुकी थी। जबकि कौशिल्या को यहां पर उपचार दिया जा रहा है। ऊर्जानगर कालोनी में हुए इस हादसे को लेकर एसईसीएल कर्मचारी और उनके परिजन सख्ते में है। रात में ही स्थानीय पुलिस को इस बारे में अवगत करा दिया गया है जिस पर उसके द्वारा 304 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया।

नशे की स्थिति में वाहन चलाये जाने वालों के लाइसेंस निलंबित करने के साथ अगली स्थिति में टर्मिनेट किए जाने की व्यवस्था भी की गई है। इन सबके बावजूद अनेक मामलों में चालकों का रवैय्या सुधर नहीं पा रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि रात्रि को जो हादसा हुआ, उसमें ओवर स्पीङ्क्षडग के साथ-साथ कार चालक नशे की स्थिति में रहा होगा। घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग निकला। रात्रि में हुए इस हादसे को लेकर पुलिस ने जांच जारी रखी है। घटना स्थल के आसपास सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी के फुटेज प्राप्त किए गए हैं। इनमें मौके पर सोल्ड वरना कार नजर आयी, जिसने घटना को अंजाम दिया। चालक की तलाश की जा रही है।
हरीश तोंडेकर, टीआई दीपका थाना

Spread the word