ट्रांसपोर्टर ने बेचा ट्रक, खरीदार ने दूसरे के नाम का दिया चेक, बाउंस धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोरबा 8 फरवरी। शहर के एक ट्रांसपोर्टर से 7 लाख रुपए में ट्रक खरीदने वाले कुरूद दुर्ग के अजय शर्मा ने 4 लाख रुपए का चेक थमाया थाए जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। चेक दूसरे के नाम का था। 2 साल तक रकम के लिए परेशान होने के बाद ट्रांसपोर्टर ने सिटी कोतवाली में एफ आईआर लिखाई है, जहां धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
दर्री रोड निवासी ट्रांसपोर्टर 48 वर्षीय परमजीत सिंह ने बाजार में मंदी होने पर ढाई साल पहले अपने ट्रक को अजय शर्मा को 7 लाख में बेचा था। इसमें लगभग 3 लाख रुपए नकद दिया गया, जबकि 4 लाख के भुगतान के लिए अजय शर्मा ने 2-2 लाख के दो चेक परमजीत सिंह को दिए थे। कुछ माह बाद परमजीत ने जब बैंक में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। साथ ही बैंक प्रबंधन ने परमजीत को बताया कि उक्त चेक अजय शर्मा के खाते से न होकर किसी अन्य व्यक्ति के खाते से संबंधित है। अजय को इस संबंध में बताया गया तो उसने बहानेबाजी की। परेशान होकर परमजीत ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में आरोपी अजय शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Spread the word