काम पूरा, दाम अधूरा, तीन ठेकेदारों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
न्यूज एक्शन। बालको राखड़ डेम में राखड़ व मिट्टी कटिंग का पेटी ठेका एक कंपनी को मिला था। पेटी ठेकेदार ने निर्धारित समय में काम पूरा कर लिया। ठेकेदार ने पूरा काम कराने के बाद पेटी ठेकेदार को विश्वास में लेकर दस्तावेजों में हस्ताक्षर करा लिए फिर उसके बाद भुगतान से मुकर गया। मामले में पीडि़त पेटी ठेकेदार ने ठेका कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ बिलासपुर रेंज आईजी से शिकायत की थी। शिकायत उपरांत आला अधिकारियों के निर्देश पर बालको पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 38/19, धारा 420, 409, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बालको निवासी ईश्वर प्रसाद साहू पेटी ठेकेदार है। उसके अनुसार उसने जेएसडी एसोसिएट कोरबा के संचालक राहुल वासन, साहिल व उज्वल से बालको राखड़ डेम क्रमांक 5 में मिट्टी कटिंग का पेटी ठेका लिया था। बिलासपुर रेंज आईजी से किए गए शिकायत में ईश्वर प्रसाद साहू ने उल्लेख किया है कि उनके बीच मौखिक तौर पर पेटी ठेका का अनुबंध हुआ था। जिस पर कार्य करने के बाद ठेका कंपनी के लोगों ने छलपूर्वक विश्वास में लेते हुए उससे पूर्ण राशि प्राप्त कर वर्कआर्डर, संशोधित वर्कआर्डर एवं एनओसी में हस्ताक्षर ले लिया। इसके बाद वे भुगतान से मुकर गए। उनके बीच राखड़ कटिंग 38 रुपए प्रति घन मीटर एवं मिट्टी कटिंग 60 रुपए प्रति घन मीटर की दर से कार्य करना तय हुआ था। जिस पर ईश्वर प्रसाद साहू ने 1 करोड़ 35 लाख 85 हजार 100 रुपए का कार्य कराया था। ठेकेदारों द्वारा उसे 81 लाख 30 हजार 890 रुपए का भुगतान कर दिया गया। परंतु शेष राशि 54 लाख 54 हजार 201 रुपए का भुगतान नहीं किया गया। जिसे लेकर उसने शिकायत की थी। शिकायत के बाद एसआईयू द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में शिकायत के तथ्य सही पाए जाने पर बालको पुलिस ने जेएसडी एसोसिएट के संचालक राहुल वासन, साहिल व उज्वल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
खुले सकते हैं और भी मामले
सूत्र बताते हैं कि जेएसडी एसोसिएट के संचालक व ठेकेदारों ने जहां भी काम किया वहां इस तरह की जालसाजी की है। जानकार बताते हैं कि कई लोगों को इस तरह से संबंधित लोग ठगी का शिकार बना चुके हैं। हालांकि उनके खिलाफ शिकायत के बाद भी कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही थी, लेकिन बालको राखड़ बांध में किए गए धोखाधड़ी के मामले में अंतत: उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। माना तो यह जा रहा है कि धोखाधड़ी के इस मामले के खुलने के बाद संबंधितों के खिलाफ और भी मामले उजागर हो सकते हैं। संंबंधित कंपनी द्वारा ठगी किए जाने की चर्चा बनी हुई है। ऐसे में ठगी के शिकार और लोग उनके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
———–