रामपुर क्षेत्र के चार विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की मांग

कोरबा 24 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता, पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे व राज्य शासन को रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी अंचलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार हायर सेकेंडरी स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में चयन कर विकास करने की बात कही है जिनमें हायर सेकेंडरी स्कूल तिलकेजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुदमुरा का नाम को शामिल करते हुये मॉडल स्कूल के लिए चयन करने के लिए सुझाव संप्रेषित किया गया है।

विधायक ननकीराम कंवर ने बताया कि रामपुर क्षेत्र के इन चार स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में चयन करने से विकास के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और इसका लाभ सीधे क्षेत्र की जनता के बच्चों को मिलेगा। रामपुर क्षेत्र के विकास के लिए विधायक ननकीराम कंवर सतत प्रयासरत नजर आ रहे हैं क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों को प्राथमिकता मे लेते हुये कार्य कराया जा रहा है इसी तरह सभी गांव के मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास का कार्य किया जा रहा है।

Spread the word