धान खरीदी के मुद्दे पर मुंगेली भाजपा का विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन.. विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भूपेश सरकार पर जमकर साधा निशाना

मुंगेली। कांग्रेस के राश्ट्रीय और प्रदेष नेतृत्व ने पवित्र गंगा जल की कसम खाकर प्रदेष के अन्नदाता किसानों से उनका दाना-दाना धान खरीदने समेत अनेक वादे किये थे। परंतु सत्ता में आने के बाद कांग्रेस हमेषा की तरह अपने लगभग सभी वादो से मुकर गयी है। किसान व जनता स्वयं को ठगा एवं असहाय महसूस कर रहा है,धान खरीदी के नाम पर प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने विवष है। भूपेष बघेल सरकार को किसानो को उनका हक देना होगा । ये बाते विधायक एवं पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने रेस्टहाउस परिशर में आयोजित विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्षन को संबोधित करते हुए कही। धरना स्थल से बैलगाड़ी,टेक्टर,मोटर सायकल,में रैली की सक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर पी.एस.एल्मा को ज्ञापन सौपकर किसानों के हित में कार्य करने की बात कही ।

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के आहवान पर पूरे 90 विधानसभा में धरना प्रदर्षन आयोजित किया गया । मुंगेली विधानसभा स्थानीय रेस्टहाउस परिशर में आयोजित मुंगेली विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्षन में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने आगे कहा की किसानों के धान के रकबा गिरदावरी के नाम पर काटा गया । किसानों के 2 लाख एकड़ भूमि इस बहाने कम कर दिये गये । रकबा कम होने से निराष किसान आत्महत्या कर रहे है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने बारदाना खरीदी हेतु सही समय पर कदम नही उठाया इसके कारण किसान परेषान है बारदाने की कमी का बहाना बनाकर सरकार धान खरीदी से बच रही है और किसानों को गुमराह कर रही है। बहाने बाजी बंदकर बारदाने की आपूर्ति को सुनिष्चित करे। कम पंजीयन,बारदाने की कमी,जमीन की कटौती,के कारण जिन किसानों का धान नही खरीदा गया है। उनका एक-एक दाना धान खरीदा जावे और तत्काल भुगतान किया जावे । 2500 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था परंतु जिन किसानों ने धान बेचा था उन्हे आज तक पूरी राषि नही मिली है। 3 सौ रूपया प्रति क्विंटल की दर से पिछलो 2 वर्शो का बोनस राषि दिया जावे । कांग्रेस सरकार आदिवासी क्षेत्र के वनाधिकार पट्टा प्राप्त किसानों से वादे के अनुसार धान खरीदी नही कर रही है,यह खरीदी भी किया जावे । प्रदेष के किसान लगातार आत्महत्या करने को विवष है ऐसे किसाने के परिवार को 25-25 लाख रूपये की अनुग्रह राषि प्रदान किया जावे। धरना प्रदर्षन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने कहा की बारदाना खरीदी हेतु अनुमानित संख्या 4.45 लाख गठान (500 बारदाना प्रति गठान) खरीदने हेतु कांग्रेस सरकार ने दूरदर्षिता नही दिखायी जबकी उसने सदन में स्वीकार किया था कि उसके पास 1 लाख 15 हजार गठान बारदाना की कमी है। यह कांग्रेस सरकार केवल बहाने बाजी कर रही है। पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर ने कहा की भूपेष बघेल सरकार ने न तो किसानों,न बेरोजगारों,और न महिलाओं के उत्थान लिए कोई प्रयास किया है। गोबर बेचने से किसी को कोई लाभ नही मिला ।

नरवा,घुरूवा,गरूवा,बाड़ी,यह एक केवल जुमला बनकर रह गया । मुख्यमंत्री जगह-जगह जाकर कभी गिल्ली डण्डा,कभी गेड़ी,भवरा,बांटी,बेड़मिंटन खेलकर किसानों व जनता को बहला रहे है । जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेष पाठक ने कहा कि कांगे्रस सरकार अपने सभी वादे से मुकर कर जनता व किसानों को दूविधा में डाल दी है किसान प्रताड़ित होकर आत्महत्या तक कर रहे है। इन सभी विसंगतियों पर भारतीय जनता पार्टी षासन का ध्यान आकृश्ट करने की कोषिष करती रही है। प्रदेष में लगातार आंदोलनों और प्रदर्षनों का क्रम भी जारी है। बावजूद इसके षासन इन तमाम मुद्दो से मुंह मोडे़ खड़ी है।

आज के इस विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्षन के बाद 22 जनवरी को जिला स्तर पर धरना प्रदर्षन किया जायेगा। इस अवसर पर श्रीमती रजनी सोनवानी,प्रेम आर्य,श्रीमती षीलू साहू ,मानिक सोनवानी,षिवप्रताप सिंह,पवन पाण्डेय,तरूण खाण्डेकर,ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रदेष कार्य समिति सदस्य एवं धरना प्रदर्षन प्रभारी गिरीष षुक्ला ने किया। इस अवसर पर मानस प्रताप सिंह,विनय पाण्डेय,मानस बैस,षंकर सिंह,राणा प्रताप सिंह,सोम वैश्णव,नरेष पटेल, द्वारिका जायसवाल,मोहन भोजवानी,श्रीकांत पाण्डेय,पवन पाण्डेय,रामफल साहू,श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर,सरस्वती ठाकुर, अंजना जायसवाल,चन्द्रकली पात्रे,सरस्वती सोनी,माला गुप्ता, हेमा सोनी,निषा सोनी,पायल नायक,सुनील पाठक,मोहन मल्लाह, कोटूमल दादवानी,प्रदीप पाण्डेय,मनोहर मोहले, रामषरण यादव,मुकेष रोहरा,संदीप साहू,अनिष जैन,अरविंद राजपूत,राजीव श्रीवास,नितेष भारद्वाज,रितेष वाधवा,नंदू सिंह, आसिफ खोखर सहित बड़ी संख्या में मुंगेली नगर,मुंगेली ग्रामीण, सेतगंगा व जरहागांव मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैल गाड़ी में पहुंचे विधायक मोहले

धरना प्रदर्षन के बाद धरना स्थल रेस्टहाउस से कलेक्ट्रेट हेतु विधायक पुन्नूलाल मोहले पहले मोटर सायकल में फिर बैलगाड़ी में बैंठकर कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए रैली की षक्ल में कलेक्टेªट पहुंचे जहा पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के मध्य हल्की झुमा झटकी के बाद 10 से 15 कार्यकर्ता ज्ञापन देने कलेक्टर चेंबर पहुंचे ।

कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने गगन भेदी नारे लगाये

कांग्रेस सरकार की किसानों के पूरा धान नही खरीदने ,बोनस की राषि नही देने,बारदाना कमी का बहाना बनाने,तथा सरकार की कुनीतियों से आक्रोषित किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं कृशि मंत्री के खिलाफ नारे बाजी की।

Spread the word