हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वाला कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी थाने में खुद बना मजाक, रातभर ठिठुरा, दोपहर को भेजा गया जेल
हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन शुक्रवार रात तुकोगंज थाने में मजाक बन गए। पुलिस के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे और गिड़गिड़ाने लगे। उन्हें हवालात में डाला तो ठिठुरते हुए रात बिताई। शनिवार दोपहर पुलिस ने कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस थाना ले जाते समय कोर्ट के बाहर स्टैंडअप कॉमेडियन की लोगों ने पिटाई भी की।
तुकोगंज थाना पुलिस के मुताबिक पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्यसिंह निवासी लोधीपुरा की शिकायत पर देर रात आरोपि एडविन एंथॉन निवासी विज्ञान नगर, प्रखर व्यास निवासी गिरधर नगर, प्रियम व्यास निवासी गिरधर नगर, नलिन यादव निवासी छत्रछाया नगर और मुन्नवर फारुकी निवासी जूनागढ़ गुजरात के खिलाफ धारा 295 ए, 298, 269,188 और 34 के तहत केस दर्ज किया। आरोपियों पर हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया।
दर्शक बने हिंदूवादी, कॉमेडी करते ही दबोचा
दरअसल शुक्रवार रात आरोपित 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे में कॉमेडी शो करने आए थे। शो एडविन एंथॉनी द्वारा आयोजित किया गया था। हिंदूवादियों को सूचना मिली थी कि मुन्नवर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कार सेवकों और हिंदू देवी देवताओं को लेकर भद्दी बातें करता है। हिंदूवादियों ने शो की टिकट खरीदी और दर्शक बनकर शो देखने पहुंच गए।
जैसे ही आरोपि कॉमेडियन ने भद्दी कॉमेडी की हिंदूवादियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शो देखने आए लोगों को शांति से बाहर निकाला और चारों कॉमेडियन, ऑर्गेनाइजर को पकड़ लिया। देर रात उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया और थाने के सुपुर्द कर दिया। टीआइ कमलेश शर्मा के मुताबिक कैफे संचालक को भी आरोपि बनाया है।