Big News : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी

दिल्ली। केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर भरने की समयसीमा बढ़ाकर 10 जनवरी (Income Tax Return last date 10th January) कर दी है. वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) का आईटीआर भरने की समयसीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो रही थी. आयकर विभाग के अनुसार, अभी तक 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग आयकर रिटर्न भर चुके हैं. हालांकि कोरोना काल में इतने लंबे वक्त तक रिटर्न भरने की छूट मिलने के बावजूद आखिरी वक्त आईटीआर भरने की होड़ मची हुई है. रोजाना 6-7 लाख रिटर्न भरे जा रहे हैं.

आयकर विभाग ने आईटीआर ( ITR) भरने की समयसीमा बढ़ाने की यह जानकारी दी है. रिटर्न भरने की पहले समयसीमा 31 जुलाई थी, लेकिन कोरोना काल में तमाम अड़चनों को देखते हुए इसे पहले 31 अक्टूबर किया गया और फिर बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया. हालांकि जिन कंपनियों के आईटीआर का ऑडिट अनिवार्य है, उनके लिए पहले ही समयसीमा 31 जनवरी तक थी, इसे बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया गया है.

Spread the word