कलेक्टोरेट परिसर में 16-17 दिसम्बर को दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी होगी आयोजित, प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे शुभारंभ

कोरबा 16 दिसम्बर 2020. राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों पर आधारित दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन जिला कलेक्टोरेट परिसर में 16 व 17 दिसंबर को किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पांपलेट और लघु पुस्तिकाओं का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी।

Spread the word