दयाशंकर तिवारी बने जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय सचिव

कोरबा 11 अपै्रल। इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय पांडेय ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर तिवारी को अपने संगठन का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है।
श्री तिवारी को अध्यक्ष द्वारा यह अहम जिम्मेदारी पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी दीर्घ सेवा एवं सक्रियता को देखते हुए दी गई है। इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव बनने पर शहर के पत्रकारों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। अपनी नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए पत्रकार श्री तिवारी ने एसोसिएशन के अध्यक्ष का आभार माना है तथा कहा है कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य किया जाएगा। अध्यक्ष ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के निर्देशानुसार पत्रकार व जनहित में काम करेंगे। जरूरत पडने पर समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री एवं सूचना प्रसारण मंत्री से मुलाकात भी किया जाएगा। खासकर पत्रकार हित में अधिमान्यता की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा दिवंगत पत्रकारों के परिवार को पढ़ाई, इलाज व आवास के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष राहत देने की अपील की जाएगी। संगठन के 12 सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्षरत रहेंगे। मांगों में मीडिया सुरक्षा आयोग का गठन, पत्रकारों के लिए पेंशन योजना एवं मानदेय लागू करने, बस व ट्रेन यात्रा में किराया में छूट देने तथा स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने की मांग शामिल है। इसके अलावा राज्यसभा व विधान परिषद में पत्रकारों के लिए सीटें आरक्षित करना शामिल है।