रजगामार खदान को पर्यावरणीय स्वीकृति का अभी भी हैं इंतजार

पिछले साल से बंद है खनन कार्य
कोरबा 11 अप्रेल। एसईसीएल कोरबा एरिया की ओर से रजगामार में भूमिगत कोयला खदान का संचालन किया जाता है। यह खदान पिछले साल से अघोषित तौर पर बंद है। यहां से कोयला बाहर नहीं निकल रहा है। इसका बड़ा कारण पर्यावरणीय स्वीकृति में हो रही देरी को बताया गया है। खनन चालू करने के लिए कोयला कंपनी को पर्यावरणीय स्वीकृति का इंतजार है लेकिन स्वीकृति नहीं मिल रही है। इसका बड़ा कारण खदान के आसपास वन भूमि का होना है। इधर कंपनी की कोशिश है कि जैसे ही यहां से कोयला खनन शुरू होगा उत्पादन बढ़ाने के लिए कंटीन्यूअस माइनर मशीन लगाई जाएगी। यह मशीन ठेका कंपनी की ओर से लगाई जाएगी। इसके लिए कंपनी ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। नागपुर की एक कंपनी रजगामार में कंटीन्यूअस माइनर मशीन लगाने के लिए तैयार है लेकिन पर्यावरणीय स्वीकृति में देरी से पेंच फंसा हुआ है।
सरायपाली खदान में भी कोयला खनन बंद
इसी कड़ी में विकासखंड पाली अंतर्गत स्थित एसईसीएल की सरायपाली खदान में कोयला खनन बंद है। इसकी वजह ठेकेदार और मजदूरों के बीच चल रहा विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि ठेका कंपनी की ओर से कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा हैए इससे कर्मचारी नाराज हैं। कर्मचारी खदान में होने वाले ओबी और कोयला खनन के कार्य को बंद कर रखा है। इसका बड़ा असर उत्पादन पर पड़ रहा है। कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इधर कंपनी की कोशिश है कि ठेका कंपनी और उसके कर्मचारियों के बीच चल रहा विवाद जल्द खत्म होए ताकि आगे कोयला खनन को शुरू किया जा सके।
जमीन की संकट से जूझ रही खदानें
कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोयला खनन के लिए जमीन की संकट से जूझ रही है। जमीन की कमी के कारण कोयला खदानें एक.एक कर उत्पादन से बाहर हो रही हैं या वे अपने लक्ष्य के अनुसार खनन नहीं कर पा रही हैं। इससे कंपनी की समस्या समय के साथ गंभीर होती जा रही है। यह समस्या सबसे अधिक कोरबा जिले में स्थित मेगा परियोजना गेवराए दीपका और कुसमुंडा को लेकर सामने आ रही है। इसके साथ.साथ जमीन की समस्या से कोरबा शहर से लगी मानिकपुर कोयला खदान भी जूझ रही है। विकासखंड पाली में हाल ही में शुरू हुई अंबिका खदान की स्थिति भी ठीक नहीं है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में अन्य कोयला खदानों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है।
एसईसीएल के नए सीएमडी सह अध्यक्ष हरीश दुहन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। संक्षिप्त चर्चा के दौरान श्री दुहन ने श्री साय से कोयला खदानों के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण जरूरत की जानकारी दी। साथ ही पर्यावरणीय स्वीकृति में हो रही देरी को लेकर भी चर्चा की।