दुर्ग की घटना का विरोधः जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ने किया गृहमंत्री का पुतला दहन

कोरबा 09 अप्रेल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा दुर्ग में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार, हत्या तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार हो रही अपराध की संवेदनशील घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व राज्य की लचर कानून व्यवस्था के कारण गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर टी. पी. नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने गृहमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया।

जिला अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि देश में जब कन्या भोजन हो रहा था तब छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मासूम बच्ची के साथ अनाचार हो गया और उसकी हत्या हो गयी। राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद बेटियां, बहने, मातायें सुरक्षित नहीं हैं। लगातार दुराचार की घटनाये बढ़ रही है। दुर्ग में एक छोटी बच्ची कन्या भोजन खाने गयी थी उसके साथ दुराचार हो गया व फिर हत्या हो गयी। अपराधी बेलगाम हो गये हैं उनमें कानून का भय नही है। पूर्व महिला जिला अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि रोज हत्याये, लूट, बलात्कार हो रहे है। सरकार महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने में नाकाम है।
पुतला दहन के दौरान राजेंद्र सिंह ठाकुर, कुसुम द्विवेदी, कृपाराम साहू, मुकेश राठौर, सुखसागर निर्मलकर, पालू राम साहू, प्रदीप जायसवाल, रामगोपाल कुर्रे, रामगोपाल यादव, अविनाश बंजारे, मनक साहू, गौरी चौहान, लक्ष्मी महंत, मुन्नी नायक, सुभाष राठौड़, व्यास नारायण श्रीवास, डॉ. डी.आर. नेताम, गीता महंत, शालिनी टेक, राम श्रीवास, राखी श्रीवास, प्रियंका जायसवाल, रमेश वर्मा, नवरत्न सिंह, अमित कुमार पन्ना, उमेश कुमार साहू, योगेश सिंह ठाकुर, श्रवण विश्वकर्मा, दीपक वस्त्रकर, पतंग कुमार केवट, आसान अंसारी, बसीर खान सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word