जिला अस्पताल में अब हैं 400 बेड, जिले के 34 वार्डों में खुले हमर क्लीनिक

कोरबा 07 अपै्रल। स्वास्थ्य सुविधा के मामले में कुछ वर्षों तक पिछड़ रहे कोरबा जिले में अब व्यवस्था मजबूत हो रही है। राज्य शासन से मिलने वाले फंड के अलावा जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ व सीएसआर मद से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

जिससे शासकीय चिकित्सालय अब लोगों के मोहल्ले तक पहुंच गए हैं। ऊर्जानगरी के नाम से पहचाने जाने वाले कोरबा जिले में कुछ वर्ष पहले तक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी थी। शासकीय चिकित्सालय दूरदराज क्षेत्र में थे और विशेषज्ञ चिकित्सको के अभाव में जिला अस्पताल भी रेफरल सेंटर साबित हो गया था। लेकिन मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ ही जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल होते ही तस्वीर बदल गई। 100 बेड वाले चिकित्सालय अंतर्गत वर्तमान में 400 बेड की क्षमता है। लगभग सभी विशेषज्ञ चिकित्सक पदस्थ है। ओपीडी में मरीजों की संख्या जहां पहले प्रतिदिन औसतन 3 सौ के आसपास थी वो अब 1 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। आईपीडी में भर्ती संख्या चार गुना होने के अलावा शल्य चिकित्सा भी पहले से तीन गुना अधिक होने लगे हैं।

सामान्य पैथोलॉजी लैब अब सेंट्रल लैब में तब्दील हो चुकी है, जल्द ही हमर लैब शुरू होते ही डेढ़ सौ से ज्यादा प्रकार की जांच एक ही छत के नीचे उपलब्ध होने लगेगी। वहीं बहुप्रतिक्षित सीटी स्कैन व एमआरआई मशीन की खरीदी के लिए डीएमएफ व सीएसआर से स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द ही उनकी खरीदी के साथ मरीजों को जांच के लिए निजी सेंटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसी तरह शहरी क्षेत्र में हमर क्लीनिक तो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से मोहल्ले तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंच गई है।

बन रही क्रिटिकल केयर यूनिट
मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में 12 करोड़ की लागत से 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य भी चल रहा है। जिससे अब कोरबा शहर के निजी अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वहीं सीएसआर मद से 3.5 करोड़ की लागत से नए कैजुअल्टी भवन के ऊपर जी प्लस टू भवन बनेगा जिससे 100 बिस्तर की क्षमता बढ़ जाएगी।

वर्तमान में जिले में संचालित शासकीय चिकित्सालय
’ मेडिकल कॉलेज अस्पताल 1
’ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 7
’ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 39
’ हमर क्लीनिक (शहरी क्षेत्र) 24

कोरबा मेडिकल कॉलेज के संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर के मुताबिक मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में शासन की योजनाओं व जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। वर्तमान में बेड संख्या 4 सौ से अधिक पहुंच गई है। विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ लगभग सभी विभाग शुरू हो चुके हैं। जिससे मरीजों का भरोसा भी बढ़ा है।

सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केशरी ने कहा की जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ रही है। शासन बजट के अलावा जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ व सीएसआर से स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण, चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की भर्तियां हो रही है। शासकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी, डिलीवरी सहित अन्य सुविधाएं मिलने लगी है।

Spread the word