सब स्टेशन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

कोरबा 23 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित हसदेव ताप विद्युत परियोजना के प्रबंधन की अकर्मण्यता के कारण आये दिन विद्युत संयत्र परिसर क्षेत्र में आये दिन गंभीर उद्योगिक दुर्घटनाये हो रही हैं। पिछले हफ्ते एकाएक विशाल ट्रांसफॉर्मर धधक उठे थे।

इसी कड़ी में एक नयी घटना के संबंध में जानकारी मिली हैं। जिले में दर्री थानांतर्गत हसदेव ताप विद्युत गृह के प्रेमनगर चौक के पास मौजूद 132 केवी के सब स्टेशन में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने के कारण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पुरी तरह ठप्प हो गई। जांच के दौरान पता चला, कि विद्युत स्टेशन के ट्रांसफार्मर नंबर तीन के कैपेसिटर बैक में आग लग गई, जिससे जिले के सात फीडरो की बिजली व्यवस्था चरमरा गई।

सूचना मिलने के बाद सीएसईबी का विभागीय दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सप्ताह भर पहले ही सीएसईबी के पॉवर ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी,जिससे प्रबंधन को करीब सौ करोड़ रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं कुछ दिन बाद फिर से इस तरह की घटना घटने से रखरखाव के दावों की पोल खोल दी हैं।

Spread the word