स्नेह सदन वृद्धाश्रम पहुंच नगर निगम आयुक्त ने वृद्धजनों से भेंट कर जाना उनका हालचालव्यवस्थाओं का लिया जायजा

समय पर भोजन, मनोरंजन के साधन, धार्मिक व अध्यात्मिक विषयों की पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने हेतु दिए निर्देश
कोरबा 08 मार्च। कोरबा जिला नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय वृद्धजनों का कुशलक्षेम जानने स्नेह सदन वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां उन्होने वृद्धाश्रम में निवासरत वरिष्ठजनों से भेंट-मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा, वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की, उन्हे किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, इसकी जानकारी ली। वरिष्ठजनों को समय पर स्वल्पाहार, दोपहर का भोजन और रात का खाना देने, मनोरंजन के साधन व धार्मिक अध्यात्मिक विषयों की पुस्तकें पठन-पाठन हेतु उपलब्ध कराने सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
उल्लेखनीय है कि कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत की विशेष पहल पर कोरबा के मॉं सर्वमंगला मंदिर के पीछे सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम स्नेह सदन का निर्माण कराया जाकर उसका सफल संचालन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसमे लगभग 60 वरिष्ठजनों के निवास, भोजन व दैनिक दिनचर्या आदि की क्षमता वाले उक्त स्नेह सदन में आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ सुबह का स्वल्पाहार, दोपहर एवं रात्रि का भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। वृद्धाजनों के लिए आरामदायक बिस्तर, मनोरंजन हेतु टी.व्ही. आदि की बेहतर सुविधा वहॉं पर उपलब्ध है, साथ ही वरिष्ठजनों की सुरक्षा, भोजन व उनकी देखभाल हेतु कर्मचारी की नियुक्ति भी की गई है।
आयुक्त श्री पांडेय ने स्नेह सदन पहुंचकर वृद्धजनों से भेंट-मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा, स्वास्थ्य की जानकारी तथा वृद्धाश्रम में उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है, इस पर भी चर्चा की। आयुक्त श्री पांडेय ने वृद्धजनों को निश्चित समय पर सुबह का नाश्ता तथा दोपहर व रात्रि का भोजन अनिवार्य रूप से दिए जाने, भोजन की पोष्टिकता पर विशेष ध्यान देने, वहॉं की साफ-सफाई पर कड़ी नजर रखने के निर्देश अधीक्षक को दिए। आयुक्त श्री पांडेय ने कहा कि स्नेह सदन में वरिष्ठजनों के मनोरंजन हेतु लगाई गई टी.व्ही. में धार्मिक व अध्यात्मिक विषयों से जुड़ी फिल्मां का प्रसारण कराएं, उनके पठन-पाठन हेतु धार्मिक व अध्यात्मिक विषयों की पुस्तकें भी वृद्धाश्रम में उपलब्ध कराएं तथा मनोरंजन के अन्य साधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें ताकि वहॉं पर वरिष्ठजनों का मनोरंजन हों, उनके मन में किसी प्रकार की उदासीनता न बनें।
आयुक्त श्री पांडेय ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्नेह सदन परिसर में फूलदार पौधों का रोपण, पाथवे का निर्माण, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा उद्यानिकी से जुड़े अन्य विविध कार्यो का संपादन कर परिसर को हरा-भरा बनाएं, ताकि परिसर के अंदर ही वरिष्ठजन सुबह-शाम भ्रमण कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।
सर्वमंगला मंदिर के समीप स्थित उद्यान जोन वर्तमान में अस्त-व्यस्त अवस्था में है, उसके दिन फिर से वापस आएंगे तथा वह उद्यान एक सुविकसित उद्यान का स्वरूप लेगा। आयुक्त आशुतोष पांडेय ने अधिकारियों के साथ सर्वमंगला उद्यान का निरीक्षण किया तथा उद्यान का कायाकल्प किए जाने, उद्यान में पेड़-पौधों का रोपण, पाथवे का निर्माण तथा मनोरंजन पर्यटन से जुड़ी विविध व्यवस्थाओं को शामिल करते हुए तत्काल कार्ययोजना तैयार किए जाने एवं उस पर त्वरित रूप से अमल किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर जोन कमिश्नर एन.के. नाथ, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, यशवंत जोगी, प्रमोद जगत आदि के साथ अन्य अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित थे।