दीपका के कई वार्डों में पानी की समस्या

कोरबा 05 मार्च। नगर पालिका परिषद दीपका के कई वार्डों में जल अवर्धन योजना से 20 दिन पहले घरों के बाहर नल कनेक्शन देने गड्ढा किया गया साथ ही मेन पाइप लाइन से जोडकर अतिरिक्त पाइप निकल गए हैं लेकिन अब तक ना तो टोटी वाले नल लगे और ना ही घरों में पानी की सप्लाई शुरू हुई नल कनेक्शन देने के कार्य की गति धीमी होने से हर गर्मी की तरह इस बार भी नगर पालिका परिषद दीपका के अधिकांश वार्डो में पीने के पानी समस्या से वार्डवासी परेशान होंगे।
नगर पालिका परिषद दीपका ने पाइप लाइन बिछाने के बाद वार्डों के 10 से 20 घरों के लिए एक नल कनेक्शन दिया हुआ है लेकिन आधा घंटा भी पानी की सप्लाई नहीं होती है नियमित रूप से पानी की आपूर्ति भी नहीं की जाती है कई बार अधिकांश वार्डो में पानी नहीं पहुंचता जल अवर्धन योजना से काम शुरू होने पर इस साल गर्मी में वार्डवासियों के पीने के पानी की समस्या दूर होने की उम्मीद जगी लेकिन यह काम धीमी गति से होने पर अब तक अधूरा है। दीपका के स्वामी आत्मानंद स्कूल बजरंग चौक के पास पानी टंकी का निर्माण कराया गया है इसी तरह पाली रोड झाबर के पास पानी टंकी निर्मित है बावजूद इसके कई वार्डों में पीने के पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाने से पेयजल की समस्या बनी हुई है।