निगम प्रशासन द्वारा जानलेवा गड्ढों को ठेकेदार द्वारा भरवाए गए

कोरबा 05 मार्च। एफएम केबल डालने के लिए सडक किनारे खोदे गए जानलेवा गड्ढों को नगर निगम द्वारा गड्ढों को भर दिया गया, जिसके पश्चात गड्ढों से परेशान कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा हैं की कोरबा नगर के निहारिका क्षेत्र में एक निजी मोबाइल कंपनी के द्वारा एफएम केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा था, जिसके लिए विभिन्न जगहों पर 5 से 6 फीट गहरे गड्ढे खोदकर उन्हें यूं ही खुला छोड़ दिया गया था। ठेकेदार द्वारा इस कार्य के लिए नगर निगम कोरबा से परमिशन ली गयी थी। परंतु गड्ढा खोदकर उसके आसपास सुरक्षा संबंधी किसी प्रकार के इंतजाम नहीं किए गए थे, साथ ही गड्ढे से खोदी गई मिट्टी भी सडक के ऊपर ही छोड़ दी गई थी। गड्ढे की मिट्टी सडक पर होने के कारण आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना कॉलोनी वासियों को करना पड़ रहा था।

इस पर नगर निगम ने संज्ञान लेने पर कॉलोनी में खोदे गए जानलेवा गड्ढों को ठेकेदार द्वारा भर दिया गया। कॉलोनी वासियों ने बताया कि ठेकेदार ने गड्ढे के अंदर पड़े केबल को बाहर निकाल कर गड्ढा भर दिया और आश्वासन दिया है की उक्त स्थान तक केबल बिछाने का कार्य पूर्ण होने के पश्चात ही गड्ढा खोदकर आगे का कार्य किया जाएगा।
बहरहाल गड्ढों के भर जाने से कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली है।

Spread the word