एसईसीएल की दो महिला कर्मियों के बीच गाली गलौज व मारपीट, अपराध दर्ज

कोरबा 05 मार्च। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारी की दो महिला कर्मचारियों के नाम पुलिस रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं। आपस में दोनों के बीच मारपीट और गाली गलौज हुई। अधिकारियों ने समझने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। दोनों पक्ष पुलिस चौकी मानिकपुर पहुंचे जहां पर उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया की यह घटना एसईसीएल कोरबा के सेंट्रल वर्कशॉप में हुई है। काफी दूरी से यहां आने वाले कर्मचारी दोपहर में भोजन के लिए घर नहीं जाते हैं बल्कि मौके पर ही इसकी व्यवस्था करते हैं। समय और श्रम की बचत करना इसका उद्देश्य होता है। सूत्रों के अनुसार लंच टाइम होने पर वर्कशॉप में एक ही क्षेत्र की दो महिला कर्मचारी अपना टिफिन खोल रही थी। तभी किसी बात को लेकर उनमें न केवल गलतफहमी हुई बल्कि शुरुआती बहस बाजी के बाद मामला गाली गलौज तक पहुंच गया। यहां दोनों ने एक दूसरे को अभद्र शब्द कहे। इसके बाद उनके बीच मारपीट भी हुई। घटना में दोनों को सामान्य चोट आई है। घटनाक्रम के दौरान संस्थान के कमी और अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की लेकिन कोई असर नहीं हुआ। घटना को लेकर दोनों महिला कर्मियों के द्वारा मानिकपुर चौकी पहुंचकर रिपोर्ट्स दर्ज कराई गई जिस पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने कहा की इस मामले में नियमानुसार आगे की प्रक्रियाएं की जाएगी।

Spread the word