बिजली कर्मचारी संघ की बैठक रायपुर में आयोजित

कोरबा 04 मार्च। बिजली कर्मचारी संघ की बैठक रायपुर में आयोजित की गई। जिसमें आंदोलन की रूप रेखा तैयार करते हुए कहा गया कि उनकी मांगे पूरी नहीं हो पा रही है। इसलिए आंदोलन किये जाने की जरूरत है। इकाई स्तर पर पुनः आंदोलन किये जाएंगे। इसके बाद मुख्यालय में आंदोलन होगा। एक-दो इकाईयों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।
रायपुर बैठक में प्रदेश महामंत्री नवरतन बरेठ व यशवंत राठौर शामिल हुए। इनका कहना है कि चुनाव आचार सहिता से पहले रायपुर में आंदोलन किया गया था। इस दौरान मांगों को पूरा किये जाने का आश्वासन भी मिला था। लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हो पायी है। राष्ट्रीय सचिव राधेश्याम जायसवाल के नेतृत्व में आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है।