बकरी चराने गए ग्रामीण पर वन्यजीव ने किया हमला

कोरबा 01 मार्च। जिले के कटघोरा वन मंडल के तहत आने वाले ग्राम केदई पतुरीडाड़ में एक ग्रामीण पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय भोला राम गोंड़ बकरियां चराने जंगल गए थे, तभी जंगली जानवर ने हमला कर दिया। इस हमले में भोला राम घायल हो गए। उन्हें कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बाघ का हमला-ग्रामीण
ग्रामीण भोला राम ने दावा करते हुए कहा की उस पर हमला करने वाला जानवर बाघ था, जिसे उसने अपनी आंखों से देखा। घटना के वक्त वे बकरियों को लेकर जंगल से ग्राम की ओर लौट रहे थे, तभी झाड़ियों से अचानक एक बाघ निकला और उनके हाथ पर हमला कर भाग गया। उन्होंने शोर मचाया, जिससे बकरियां इधर-उधर भाग गईं। किसी तरह वे ग्राम हुंचे और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद 108 एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
लकड़बग्घे था- वनविभाग
हालांकि, वन विभाग ग्रामीण के इस दावे से सहमत नहीं है। कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हमलावर जानवर लकड़बग्घा होने की आशंका है। घायल ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरगा में भर्ती कराया गया और वन विभाग द्वारा 500 रुपए की सहायता राशि दी गई।
ग्रामीण दहशत में
घटना के बाद से ग्राम में दहशत का माहौल है। बाघ की खबर सुनते ही लोग जंगल की ओर जाने से डरने लगे हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है, ताकि स्पष्ट हो सके कि हमला बाघ का था या लकड़बग्घे का।
उल्लेखनीय हैं की इससे पहले भी कटघोरा वन मंडल में बाघ देखे जाने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद वन विभाग ने इलाके में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी थी और जंगल में जाने से मना किया था।