एसईसीएल की दीपका मेगा परियोजना में नये साइलो और रैपिड लोडिंग सिस्टम से रेक लोडिंग शुरू

नए एफएमसी साइलो से हर साल 25 मिलियन टन कोयला भेजना होगा संभव

कोरबा 23 फरवरी। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल की दीपका मेगा परियोजना ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 21 फरवरी को अपने नवनिर्मित रैपिड लोडिंग सिस्टम और साइलो नंबर 3 और 4 से पहला कोयला रेक लोड करके सफलतापूर्वक परिचालन शुरू कर दिया है। नए चालू किए गए दीपका सीएचपी-साइलो एफएमसी परियोजना की वार्षिक कोयला निकासी क्षमता 25 मिलियन टन है, जिससे मेगा परियोजना की प्रेषण क्षमता मजबूत हुई है।

नए साइलो के चालू होने से पहले, दीपका 15 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले मेरी-गो-राउंड प्रेषण सिस्टम पर निर्भर था। साइलो 3 और 4 के चालू होने के साथ, दीपका की कुल कोयला प्रेषण क्षमता अब 40 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई है।
कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में, एसईसीएल ने पीएम गतिशक्ति योजना के तहत एफएमसी इन्फ्रा के विकास को प्राथमिकता दी है। एसईसीएल ने 233 एमटीपीए की कुल क्षमता की 17 फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इनमें से, 151 एमटीपीए की कुल क्षमता वाली 9 परियोजनाएँ पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जो कोयला परिवहन को आधुनिक बनाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती हैं। शेष 8 एफएमसी परियोजनाएं 82 एमटीपीए क्षमता की हैं और इन्हें अगले 2-3 वर्षों में चालू करने का लक्ष्य है।

एफएमसी को एक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल कोयला परिवहन मोड के रूप में जाना जाता है। दीपका में एफएमसी बुनियादी ढांचे के कार्यान्वयन से कई लाभ होंगे जिसके अंतर्गत मैकेनाइज तरीके से सटीक लोडिंग होने से रेक में कोयले की अंडरलोडिंग और ओवरलोडिंग में कमी आना, लोडिंग समय में कमी आने से ज्यादा रेक लोड कर पाना एवं बेहतर रेक उपलब्धता का होना, कोयले की बेहतर गुणवत्ता, सड़क परिवहन पर निर्भरता कम होने से डीजल खर्च में बचत एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण, नए सिलो के चालू होने से एसईसीएल, भारतीय रेलवे और कोयला उपभोक्ताओं को समान रूप से लाभ आदि होगा। यह लॉजिस्टिक्स को सुव्यवस्थित करने, कोयला परिवहन को अनुकूलित करने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने में मदद करेगा।

Spread the word