गौवंश के हत्यारे पर ईनामः 6 माह के भीतर 3 घटनाओं से क्षेत्र में आक्रोश, पार्षद नूतन ने एसपी को सौंपा आवेदन

कोरबा 22 फरवरी। कोरबा जिले में सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती में हसदेव नदी तट पर पुनः बछड़े का कटा हुआ पैर मिला है। आस पास के लोगो को इसकी जानकारी होने पर भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना देने पर गौ वंश के अवशेष को दफन करा दिया गया। एक माह पूर्व भी बछड़े का कटा हुआ सिर और पैर हसदेव नदी घाट पर फेंका गया था। इन दोनों मामले में मांस भक्षण की नियत से बछड़े की हत्या कर अवशेष को नदी तट पर फेंका गया है।
पुरानी बस्ती कोरबा में लगातार गौ वंश की हत्या हो रही है जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। 6 माह के भीतर यह तीसरी घटना है। पुरानी बस्ती कोरबा के नवनिर्वाचित पार्षद नूतनसिंह ठाकुर ने कोतवाली पुलिस पर तत्काल एफआईआर दर्ज दबाव बनाया उसके बाद कोतवाली पुलिस ने धारा 325 बीएनएस के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए सूचना देने वाले को पार्षद नूतनसिंह ठाकुर ने 15000/- रू. नगद पुरस्कार राशि देने की घोषणा किया है। पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में नूतनसिंह ने मामले की सूक्ष्म जांच करने तथा संदेहियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया है।