कोरबा 21 फरवरी। कोरबा जिला अंतर्गत वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुलिस व्यस्त है। इसका फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे हैं। इसी कड़ी में एसईसीएल 15 ब्लॉक कॉलोनी के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। मकान के दरवाजे का ताला तोडकर टीवी व नकदी सहित 15 हजार रुपए के सामानों की चेारी कर ली। मकान मालिक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। पन्द्रह ब्लॉक एसईसीएल कॉलोनी निवासी मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ गृहग्राम शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। मकान की साफ-सफाई के लिए एक महिला रोजाना आती थी। 13 फरवरी की सुबह 10 बजे घर पहुंच सामने का दरवाजा खोली। तब उसकी नजर अंदर के दरवाजे पर पड़ी। दरवाजा खुला था और ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरे पड़े थे। महिला ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने जांच में पाया की मकान से टीवी और अलमारी में रखे गुल्लक नहीं थे। घटना की जानकारी के बाद इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 15 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।

Spread the word