मालती किन्नर से मुलाकात की सामाजिक नेताओं ने

कोरबा 20 फरवरी। नगर पालिक निगम चुनाव 2025 में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ कड़े संघर्ष एवं श्वङ्करू की घपलेबाजी बावजूद तीसरे विकल्प का शानदार प्रदर्शन करने वाली कोरबा की प्रसिद्ध किन्नर दिनेश कुमार मालती दीदी का हौसला अफजाई और स्वागत के लिए 19 फरवरी 25 को कोरबा के वरिष्ठ सामाजिक नेताओं की टीम द्वारा मालती के निवास पर सौजन्य मुलाकात की गई।
मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल ऋषिकर भारती,यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मनहरण यादव ,अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष राजा यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद गुप्ते उपस्थित थे।गंभीर चर्चा के साथ कोरबा में तीसरे विकल्प का चेहरा मालती किन्नर का भव्य नागरिक अभिनंदन 07 मार्च 25 को करने का निर्णय लिया गया एवं कोरबा महापौर चुनाव में पहले से भाजपा सरकार द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव लडने की घोषणा के बाद भी बिना पैड के से चुनाव करवाना लोकतंत्र की खुली हत्या की गई जिसकी शिकायत चुनाव आयोग ही नहीं तो जनता जनार्दन के समक्ष करना होगा।