पार्किंग से ट्रेलर की चोरी-पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

कोरबा 19 फरवरी। कोरबा-पश्चिम के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार भुट्टा चौक पार्किंग में खड़ी एक ट्रेलर वाहन को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। वाहन मालिक द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गेवरा बस्ती निवासी सुरेंद्र यादव ने कुसमुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 15 फरवरी 2025 की शाम करीब 6 बजे उसने अपनी ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 आर 0498 को भुट्टा चौक पार्किंग में खड़ा किया था और फिर घर चला गया। अगले दिन 16 फरवरी 2025 की सुबह करीब 9 बजे जब वह पार्किंग स्थल पर पहुंचा, तो ट्रेलर वहां से गायब था। आसपास और जान-पहचान के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वाहन को किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है।

घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरी से जुड़ा कोई सुराग मिल सके। कोरबा जिले में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खासकर कोयलांचल क्षेत्र में खड़े बड़े वाहनों को चोर निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने वाहन मालिकों को सावधानी बरतने और अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम करने सलाह दी है।

Spread the word