देश की सुरक्षा के लिए एकजुट हों हिन्दू समुदाय: मोहन भागवत

बर्धमान . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को हिंदू समुदाय से देश की सुरक्षा के लिए एकजुट होने तथा दुनिया को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाने का आह्वान किया।
भागवत ने पूर्वी बर्धमान जिले में एसएआइ कॉम्प्लेक्स में आरएसएस कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, सिकंदर के समय से ही भारत पर निशाना साधा जाता रहा है, लेकिन अब तक कोई बाहरी ताकत, यहां तक कि ब्रिटिश भी हिंदू समुदाय की विविधता में एकता के कारण स्थायी रूप से यहां नहीं बस पाए हैं।
उन्होंने लोगों से आरएसएस से जुड़ने और संगठन को अंदर से महसूस करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यहां किसी के लिए कोई रोक नहीं है, न ही प्रवेश के लिए कोई शुल्क है। हर कोई स्वतंत्र है। अगर उसे लगता है कि वह इसमें फिट नहीं बैठता है तो वह खुद ही जा सकता है। इस सभा में मातृशक्ति विंग की कई महिलाओं ने हिस्सा लिया।