भारत माला प्रोजेक्टः रायपुर-धनबाद एक्सप्रेस के लिए बिलासपुर-उरगा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा

कोरबा 16 फरवरी। भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत रायपुर-धनबाद एक्सप्रेस के लिए बिलासपुर-उरगा फोरलेन सड़क का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसे जून 2025 तक पूरा करना है। 1115 करोड़ रुपए से 100 किलोमीटर एक्सप्रेस फोरलेन सड़क बनेगी। खास बात है कि एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन में एक बार एंट्री करने के बाद वापसी का रास्ता नहीं होगा।

इसी खासियत के कारण बिलासपुर से कोरबा की दूरी एक घंटे में तय हो जाएगी। यह सड़क बिलासपुर के ढेका से बलौदा बाइपास होते हुए उरगा से आगे कुनकुरी होते हुए झारखंड की सीमा तक जाएगी। यह बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा जिले को कनेक्ट करेगी।

70 किमी के लिए 46 गांवों के किसानों की ली गई जमीन बिलासपुर से उरगा तक बनने वाली सड़क की लंबाई 70 किलोमीटर है। इसके लिए 46 गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए 500 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है। 20 ब्रिज बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट के तहत 20 ब्रिज बनाए जा रहे हैं। इसमें 11 ब्रिज 60 मीटर के और 9 उससे छोटे हैं। सड़क की चौड़ाई 14 मीटर है। हर लेन 3.5 मीटर चौड़ी है। फोरलेन बनने से व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

Spread the word