लायंस क्लब आफ कोरबा द्वारा मधुमेह शिविर, रक्तचाप जाँच एवं फूड फार हंगर के तहत खिचड़ी वितरण

कोरबा 15 फरवरी। लायंस क्लब आफ कोरबा द्वारा लायंस चौक में कैम्प लगाकर डायबिटिज व रक्तचाप का निःशुल्क जाँच रेनुका डायग्नोसिस सेंटर के टेक्नीशियन के सहयोग से लगभग 200 व्यक्तियों और लायन सदस्यों का निःशुल्क चेकअप कराया गया। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े ने किया। तत्पश्चात फूड फॉर हंगर के तहत खिचड़ी वितरण किया गया। जिसमें लगभग 1500 लोगों ने खिचड़ी का लाभ प्राप्त किया।

कार्यक्रम में पीएमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन रोहित राजवाडे़, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन रविशंकर सिंह, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन संतोष खरे, लायन भगवती अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन दीपक अग्रवाल, लायन भाविन उपाध्याय, लायन रमेष शर्मा एवं अन्य लायन सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

Spread the word