त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावः पोड़ी-उपरोड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

कोरबा 14 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-11, ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा से भाजपा समर्थित प्रत्याशी ठंडीराम बिंझवार के समर्थन में ग्राम चोटिया में एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रत्याशी को विजय दिलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जोगेश लांबा उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियाँ ग्रामीण विकास और क्षेत्र की उन्नति के लिए समर्पित हैं, और पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुटने की जरूरत है।

उक्त सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष ऋषि प्रजापति, मंडल महामंत्री राकेश जायसवाल, प्रभारी हिमांशु जायसवाल सहित क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताना आवश्यक है ताकि गांवों में सुशासन और विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने जोश और उत्साह के साथ अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए और चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई।

Spread the word