उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध महुआ शराब की भट्ठी पर छापा, 575 लीटर शराब जब्त


कोरबा 13 फरवरी। पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के निर्देश पर उरगा पुलिस ने घोघरानाला ग्राम चीतापाली में दबिश देकर अवैध महुआ शराब निर्माण करने वाली भट्ठी पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 575 लीटर शराब, 1000 किलो महुआ लाहन, और शराब बनाने का उपकरण जब्त किया।

हालांकि शराब बनाने वाले आरोपी भागने में सफल रहे। उरगा पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the word