संबद्ध विद्यालयों के प्रश्नपत्र से सेजेस के छात्र भी देंगे परीक्षा

कोरबा 12 फरवरी। लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने प्रदेश के सभी जिलों के डीईओ को 5वीं-8वीं की केन्द्रीयकृत परीक्षा के लिए अतिरिक्त निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार सीजी बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए मुद्रित प्रश्न पत्र से ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की परीक्षा भी लेनी होगी।
इस दिशा-निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि जो स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त कर चुके हैं वे अपने विद्यालय के 5वीं व 8वीं के छात्रों सीजी बोर्ड द्वारा मुद्रित अंग्रेजी के प्रश्न पत्र से परीक्षा कराएंगे। लेकिन उनके लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सीबीएसई कोर्स के अनुसार प्रश्न पत्र बनवाए जाएंगे। अतिरिक्त दिशा-निर्देश में यह बताया गया है कि पहले दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होकर 10 बजे तक होगी। लेकिन नए दिशा-निर्देश में परीक्षा का समय बदला गया है। अब दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी। 5वीं की परीक्षा पहले की ही तरह 17 मार्च से तो 8वीं की 18 मार्च से शुरू होगी। विषयवार परीक्षा की तिथि यथावत रखी गई है। छात्रहित में एक और निर्णय लिया गया है। जिसमें उन छात्रों को राहत दी गई है जो किसी कारण से वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
अंग्रेजी माध्यम के लिए अलग से होगा प्रश्न-पत्र इग्नाईट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पृथक से प्रश्न पत्र सेट कराएंगे। क्योंकि उनका पाठ्यक्रम सीबीएसई पाठ्यक्रम होता है। इन विद्यालयों की समय सारणी जिला शिक्षा अधिकारी राज्य की समय सारणी के अनुसार ही जारी करेंगे। इससे सेजस में पढने वालों को उनके कोर्स के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार कराएंगे और उनके भी शिक्षा का स्तर परीक्षा के बाद आंका जा सकेगा। परीक्षा व मूल्यांकन के लिए प्रपत्रों का प्रारूप तथा अंक सूची का प्रारूप अलग से जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा।