कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार उषा तिवारी का जीत का दावा

कोरबा। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरबा नगर निगम कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की, कहा कि इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रही है। अपनी जीत को लेकर कहा पूरी तरह से आश्वस्त हूँ।