नगरीय निकाय चुनावः 425 बूथ पर मतदान कराने रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

कल सुबह 8 बजे से मतदान, सुरक्षा बल कराया उपलब्ध, 277 उम्मीदवार मैदान में

कोरबा 10 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को कोरबा जिले के एक नगर निगम सहित 6 निकायों में मतदान होगा। इन सभी निकायों के लिए 425 बूथ बनाए गए हैं। स्थानीय निर्वाचन की व्यवस्था के अंतर्गत इन बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को आज रवाना कर दिया गया। तीन स्थान से पोलिंग पार्टियों को मतदान सामाग्री उपलब्ध कराई गई। इन्हें वापसी के दौरान ऐसे तीन केंद्रों में जमा कराने हेतु स्ट्रॉंग रूम बनाए गए हैं। सभी जगह शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को सुबह 8 बजे से मतदान की सुविधा प्राप्त होगी। इस हेतु केंद्रों में तैयारी की जा रही है।

नगर निगम कोरबा और यहां से विभाजित कर अलग बनाई गई नगर पालिका बांकीमोंगरा से संबंधित 344 पोलिंग बूथ की पोलिंग पार्टियों को आईटी कॉलेज परिसर झगरहा से मतदान सामाग्री और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। इससे पहले मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई गई।कटघोरा के पं. मुकुटधर पांडेय शासकीय कॉलेज परिसर से नगर पालिका कटघोरा, नगर पालिका दीपका और नगर पंचायत छुरीकला से संबंधित 61 पोलिंग पार्टियों को गोपनीय सामाग्री प्रदाय की गई। यहां के लिए अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए थे जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर उपस्थिति दर्ज कराई और संबंधित जिम्मेदारी निभाई। जबकि नगर पंचायत पाली के अंतर्गत आने वाले 15 पोलिंग बूथ के लिए पाली के ही शासकीय विद्यालय परिसर से पोलिंग पार्टियों को सामाग्री देने के साथ वाहनों से रवाना किया गया।
कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले नगरीय निकायों में कुल 425 मतदान केंद्रों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। उनमें सामान्य, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं। इनकी स्थिति के आधार पर मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है जो पोलिंग पार्टी के साथ वहां के लिए रवाना हुए। बताया गया कि प्रावधान के अंतर्गत सभी निकायों के लिए रिजर्व पोलिंग पार्टी भी गठित की गई है ताकि आवश्यकता के आधार पर उनका उपयोग किया जा सके।

सूत्रों के अनुसार कोरबा के आईटी कॉलेज से गोपनीय सामाग्री का वितरण करने के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों को लगभग 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके चलते पोलिंग पार्टियों को काफी परेशान होना पड़ा। बताया गया कि रिटर्निंग ऑफिसर के हस्ताक्षर पेपर में नहीं होने के कारण उसकी उपलब्धता में समस्या आई और ऐसे में 8 बजे से मौके पर पहुंचे सरकारी कर्मी जमकर परेशान हुए। कई लोगों ने अपने परिचितों को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। कहा जा रहा है कि निर्वाचन से संबंधित कामकाज को गंभीरता से किए जाने को लेकर निर्देशित किया गया था। ऐसे में हस्ताक्षर को लेकर समस्याओं की जद में आना दर्शाता है कि नियम पालन को लेकर अफसरों की ओर से उदासीनता बरती गई।

नगर पालिका निगम कोरबा क्षेत्र में सर्वाधिक 277 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें महापौर भाजपा की संजू देवी राजपूत कांग्रेस की उषा तिवारी सहित 11 प्रत्याशियों की उपस्थिति बनी हुई है। जबकि 67 वार्ड से प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय समेत 286 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। पार्षद पद में सबसे अधिक उम्मीदवारों की संख्या बालको नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 कैलाश नगर में कायम है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल यहां से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उनके मुकाबले कांग्रेस ने कमजोर प्रत्याशी को उतारा है। राजनीतिक महत्वाकांक्षा और कई प्रकार के आकर्षण के चक्कर में इस वार्ड में इस बार सबसे अधिक प्रत्याशी हैं। पूरे निगम क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या कहीं भी 5 से कम नहीं है। स्थानीय निर्वाचन के द्वारा निगम क्षेत्र में पार्षद का चुनाव लडने के लिए खर्च की सीमा 8 लाख तय की गई है।

Spread the word