प्रयास आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

14 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

कोरबा 06 फरवरी। प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 निर्धारित है। भरे गए फॉर्म में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 17 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जा सकता है। तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि पृथक से दी जायेगी।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रवेश हेतु संबंधित विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकलाध्लाफा पालीध्पोड़ी उपरोड़ा, प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर में संपर्क कर निर्धारित समय अवधि में निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही प्रवेश हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति का अवलोकन तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एकलव्य डाट सीजी डाट एनआईसी डाट इनध्पीआरएसएमएसध्स्टूडेन्ट-एडमिशन-डिटेल पर किया जा सकता है।

Spread the word