लोनर हाथी ने फिर उतारा मवेशी को मौत के घाट

कोरबा 06 फरवरी। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में लोनर हाथी का आतंक जारी है। बीती रात इस हाथी ने यहां के सेमरहा बीट के हरदेवा गांव में आतंक मचाते हुए एक मवेशी को मार डाला तथा एक अन्य को घायल कर दिया। जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में विचरण कर रहा यह लोनर हाथी आधी रात को गांव में घुसा और बुधवार सिंह नामक ग्रामीण के घर के पास बंधे दो मवेशियों पर हमला कर दिया जिससे एक मवेशी की जहां तत्काल मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया जिसका उपचार किया जा रहा है। पीडि़त ग्रामीण द्वारा आज सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के हमले में मृत मवेशी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद जरूरी कार्यवाही की। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में भी हाथी समस्या लगातार बनी हुई है। यहां के कलमीटिकरा, कुदमुरा, चचिया व श्यांग परिसर में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है।

पसरखेत रेंज में मौजूद 6 हाथी कुदमुरा रेंज में प्रवेश कर 33 हाथियों के दल में शामिल हो गया है जिससे वहां सक्रिय हाथियों की संख्या 39 हो गई है जबकि श्यांग में 6 व चचिया में इतने ही हाथी पहले से सक्रिय हैं। कलमीटिकरा परिसर में एक लोनर हाथी अलग से विचरण कर रहा है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों की निगरानी लगातार की जा रही है और हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हाथियों की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम जारी है। वन अमला लोगों से कह रहा है कि उनके क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं अतः सावधानी बरतें।

Spread the word