मजदूर ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मृत्यु

कोरबा 04 जनवरी। कोरबा अंचल में मुड़ापार ईंट भट्टे में काम करने पहुंचे एक मजदूर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे आनन-फानन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले मजदूर की मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही पूरी कर ली गयी है।
बताया जा रहा है कि सक्ती जिले के जैजैपुर थानांतर्गत ग्राम नंदेली में वह निवास करता था। वह जीविकोपार्जन के लिए ईंट बनाने का काम करता था। करीब तीन माह पहले परिवार के साथ हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम मुड़ापार आया हुआ था, जहां ईंट बनाने का काम कर रहा था। उसने जहरीले पदार्थ का जहर कर लिया। उसकी हालत बिगडने पर परिजनों ने स्थानिय अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से प्राथमिक उपचार पश्चात डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसको लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उसे डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। मेमों मिलने पर अस्पताल पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया।