कांग्रेस ने जारी किया भाजपा के खिलाफ आरोप पत्र, देखें मुद्दे

रायपुर 3 फरवरी। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जहां सत्ताधारी भाजपा मतदाताओं को लुभाने के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है, वहीं कांग्रेस ने इसके जवाब में सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है। कांग्रेस ने अपने आरोप पत्र में भाजपा सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है। पार्टी का दावा है कि सरकार ने जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत दिए गए आश्वासनों को लागू करने में विफल रही है।

आरोप पत्र में कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीते एक साल में आम जनता परेशान रही, जबकि भाजपा नेताओं ने लाभ उठाया। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ‘कठपुतली’ करार देते हुए उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस ने अपने आरोप पत्र में कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया है, जिनमें निम्न मामले शामिल हैं:

धर्मांतरण को लेकर सरकार की नीति
पीएम आवास योजना के अधूरे वादे
₹500 में रसोई गैस सिलेंडर देने का अधूरा वादा
उद्योगपतियों को डीजल की कीमतों में छूट
नशीली दवाओं का बढ़ता प्रचलन
भूमि पंजीकरण (रजिस्ट्री) में अनियमितताएं
बिजली दरों में बढ़ोतरी
सीमेंट की कीमतों में इजाफा
अनियमित कर्मियों को नियमित करने का अधूरा वादा

निकाय चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। जहां भाजपा विकास कार्यों और योजनाओं के दम पर चुनावी मैदान में उतरी है, वहीं कांग्रेस सरकार की नीतियों को विफल बताते हुए जनता के बीच अपनी बात रखने का प्रयास कर रही है। आगामी चुनाव में जनता किसे अपना समर्थन देती है, यह देखने वाली बात होगी।

Spread the word