ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ बी. जे. पी. ने जारी किया नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र

रायपुर 3 फरवरी। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मंच से घोषणा पत्र का वाचन किया। भाजपा का चुनावी वायदा बिन्दुवार निम्नानुसार है-

■ नजूल भूमि के लिए नया कानून बनाने का वादा पट्टा धारकों को बनायेंगे भू स्वामी

■ शहरी क्षेत्र के तीन लाख पी एम आवास को जल्द बनायेंगे ।

■ महिलाओं के नाम संपत्ति पर संपत्ति कर में 25 फीसदी छूट दी जाएगी।

■ नगर निगम क्षेत्र में महापौर सम्मान निधि का स्थापना करेंगे जिससे यूपीएससी मेंस पास करने वालों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

■ शहरी व्यावसायिक केंद्रों में बिजली सड़क शौचालय और पेयजल की सुविधा का विस्तार करेंगे पिंक टॉयलेट का होगा विस्तार।

■ कॉलेज में मुफ्त wi fi की सुविधा दी जाएगी।

■ स्ट्रीट वेंडर के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से ३० हज़ार की वित्तीय सहयता दी जाएगी।

■ समाधान योजना के माध्यम से पुराने संपत्ति कर में ब्याज मुक्त एकमुश्त निपटान किया जाएगा।

■ स्कूल कॉलेज में फ्री सेनेटरी नैपकिन सुनिश्चित करेंगे।

■ एसएचजी के लिए नगर निगम क्षेत्र में बर्तन बैंक की स्थापना करेंगे।

■ महतारी वंदन योजना के हितग्राही एसएचजी को ढाई लाख का ऋण और मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करने का वादा।

Spread the word