हमर बस्तानार‘‘ की झांकी ने आनंद मेला में लगाया चार चांद


संकल्प महिला मंडल के आनंद मेले में प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार एवं श्रीमती प्रभा कटियार हुईं शामिल
कोरबा 25 जनवरी। आनंद मेला जैसे कार्यक्रमों से विद्युत उत्पादन कंपनी परिवार को एक साथ समय बिताने और आनंद लेने का अवसर मिलता है। इससे सबमें फिर से नई ऊर्जा का संचार होता है। यह बातें विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार ने हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम में आयोजित आनंद मेला में कही।

आनंद मेला में संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव एवं मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव व पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि श्री एसके कटियार एवं श्रीमती प्रभा कटियार का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर किया गया। विद्युत उत्पादन कंपनी की प्रथम महिला श्रीमती प्रभा कटियार ने संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव व कार्यकारिणी समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए आनंद मेला की सराहना की।

आनंद मेला का विशेष आकर्षण सेल्फी जोन रहा जिसमें ‘‘हमर बस्तानार‘‘ गांव की जीवंत झांकी प्रदर्शित की गई। साथ ही गणेश मंदिर का मनमोहक प्रतिरूप प्रस्तुत किया गया। प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा आनंद मेला में लगाए गए विभिन्न पकवानों के स्टॉल का निरीक्षण किया और उनका स्वाद चखा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पीजीटीआई कोरबा पूर्व के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा एबीवीटीपीएस मड़वा के मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया, डीएसपीएम कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता संजीव कंसल, आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष शशि कोसरिया प्रेरणा महिला मंडल कोरबा पूर्व की अध्यक्ष द्वय अलका कंसल व निवेदिता बंजारा की गरिमामयी उपस्थिति रही। आनंद मेला में विद्युत गृह के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस समेत समस्त विभाग व सीनियर क्लब कमेटी का भरपूर सहयोग रहा।

Spread the word