दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में पुलिस ने लगाया बोर्ड, कई बार हो चुकी है इन स्थानों पर घटनाएं

कोरबा 23 जनवरी। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक कोरबा जिले में 42वां सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। कई प्रकार की गतिविधियां विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही हैं ताकि सडक हादसों में कमी आये और लोग जागरुक हो। कटघोरा क्षेत्र में पुलिस ने इसी श्रृंखला में चार डेंजर जोन में पर्याप्त लंबाई चौड़ाई के बोर्ड लगाए हैं ताकि लोगों को संभावित दुर्घटना से बचाया जा सके।
चकचकवा पहाड़ी रोड, दुर्गा मंदिर, गोपाल पेट्रोल पंप बिलासपुर रोड और बाजारपारा पर इस प्रकार की व्यवस्था पुलिस की ओर से की गई है। अव्यवस्था बनी हुई है और रात्रि कालीन आवाजाही के दौरान वाहन चालकों को आसपास के नजारे दिखाई नहीं देते। पैसे में दुर्घटनाएं हो जाती हैं। अब तक इन स्थानों पर हुए हादसों में कई लोगों को चोटे आई और उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने इस विषय को लेकर तीन-चार अवसर पर लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद को पत्राचार करते हुए सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक प्रबंध करने को कहा लेकिन अधिकारियों ने इस दिशा में सकारात्मक तरीके से सोचना जरूरी नहीं समझा,कामकाज तो दूर की बात रही। बार-बार हो रही दुर्घटनाओं और लोगों की ओर से की जा रही अपेक्षा पर पुलिस ने अपने सरोकारों दिखाने उचित समझे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यापक जनित से या मामला जुड़ा हुआ है इसलिए हमने व्यक्तिगत रूप से इस तरफ ध्यान दिया। नगर में दुर्घटनाजन्य चार स्थानों पर पर्याप्त आकर के चेतावनी संबंधित बोर्ड लगाने की व्यवस्था कर दी गई है। वाहन चालकों को सचेत करने के लिए बोर्ड में सूचना के साथ-साथ रेडियम पट्टी भी लगाई गई है ताकि रात के अंधेरे में इसे स्पष्ट रूप से देखा जा सके। इससे पहले भी पुलिस की ओर से जनहित से जुड़े कुछ कार्यों को कराया गया है और यह बताने की कोशिश की गई है कि पोलिसिग और क्राइम कंट्रोल के अलावा और भी चीज हैं जो अपने संपर्क और संसाधन के माध्यम से की जा सकती हैं।