वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार -विमर्श अंतिम दौर में
नईदिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर संसद की संयुक्त समिति विचार-विमर्श के अंतिम दौर में प्रवेश कर चुकी है. समिति के सदस्यों को कानून में अपने संशोधन प्रस्तुत करने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है. पैनल विधेयक के 44 संशोधनों पर खंडवार विचार करने में 24 और 25 जनवरी को दो दिन बिताएगा. केंद्र सरकार द्वारा बजट सत्र में इस बिल को पास करवाने की तैयारी है.
सदस्यों को 22 जनवरी तक अपने संशोधन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. इन संशोधनों को फिर पैनल के बीच प्रसारित किया जाएगा, जिससे उन्हें अपनी आपत्तियां उठाने के लिए प्रस्तावित संशोधनों का अध्ययन करने के लिए केवल दो दिन का समय मिलेगा. फिलहाल संयुक्त संसदीय समिति उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड से मिलने के लिए लखनऊ में है.
दिल्ली में हो चुकी हैं 34 बैठकें
समिति के कुछ सदस्यों की मांग थी कि पैनल को जम्मू-कश्मीर का दौरा करना चाहिए, जहां देश में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक आबादी है. हालांकि, आगे के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से दौरे का कार्यक्रम निर्धारित होने की संभावना नहीं है. पिछले साल अगस्त में गठित इस पैनल की दिल्ली में 34 बैठकें हो चुकी हैं. अबतक समिति ने 13 से अधिक राज्यों के वक्फ बोर्ड प्रतिनिधियों से मुलाकात की है.