सर्वमंगला मंदिर से शुरू हुआ संघर्ष, रेलवे और जिला प्रशासन के खिलाफ भारी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा 05 जनवरी। कोरबा जिले के सर्वमंगला मंदिर से शुरू हुआ एक संघर्ष अब गहराता जा रहा है। ग्रामवासियों ने श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन के बैनर तले जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप यह है कि रेलवे ब्रिज और सड़क निर्माण के दौरान प्राचीन धार्मिक स्थल, जैसे रानी गुफा, हनुमान मंदिर और निर्माणाधीन शिव मंदिर को नुकसान पहुँचाया गया है।

ग्रामवासियों का कहना है कि इन धार्मिक स्थलों के पास मिट्टी डंप कर दिए गए हैं, जिससे उनकी संरचना ध्वस्त हो गई है। यह कदम हिंदू धार्मिक आस्थाओं और भावनाओं के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ करने जैसा बताया जा रहा है। इसके अलावा, उन्हें यह भी शिकायत है कि परिवर्तन मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया है, जिससे क्षेत्र में धूल और मिट्टी उड़ रही है। इससे आम जनता को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Spread the word