फंदे पर मिली युवक की लाश
कोरबा 1 जनवरी। दीपका कॉलोनी में एक 18 वर्षीय युवक अविनाश खलको की लाश फंदे पर लटकती हुई पाई गई। अविनाश अपने माता.पिता का इकलौता पुत्र था। घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अविनाश रात को अपने दोस्तों से बात कर रहा थाए लेकिन रात को घर वापस नहीं आया।
सुबह घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे फंदे पर लटकती हुई हालत में उसकी लाश देखी गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अविनाश के मोबाइल से महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है। अविनाश की मां ललिता खलको ने बताया कि उनका बेटा और उसके दोस्तों के बीच एक लड़की के फोटो वीडियो को लेकर विवाद था, जो मौत का कारण हो सकता है। फिलहालए दीपका पुलिस के लिए यह मामला चुनौती के रूप में सामने आया है।