खनिज नयास मद से होंगे कटघोरा में करोड़ों के विकास कार्यः रतन मित्तल

पीएचई विभाग कराएगा 16 करोड़ से पाइप लाइन का विस्तारीकरण
गौरव पथ सौदर्यीकरण व ट्यूबलर पोल से सुसज्जित होगा नगर

कोरबा 31 दिसम्बर। कटघोरा नगर पालिका परिषद के कार्यकाल के अंतिम वर्ष में कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह को अनेक प्रस्ताव उनके समक्ष रखा था। रोहित सिंह ने कटघोरा के विकास को लेकर प्रयास किया और कोरबा जिला कलेक्टर ने कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को लेकर जिला खनिज न्यास संस्थान ( ष्ठरूस्न) मद से करोड़ो के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। यह कार्य बहुत जल्द प्रारम्भ होंगे और कटघोरा नगर विकास कि राह में आगामी दिनों में अग्रसर होगा।

आज इसी परिपेक्ष्य में कटघोरा नगर पालिका परिषद के सभागार में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें स्वीकृत सभी कार्यों की समीक्षा की गई और उपस्थित सभी पार्षदों ने अपनी सहमति जताते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह को आभार दिया की उनके प्रयास से कटघोरा नगर को जिला फण्ड से करोड़ो के विकास कार्यों को एक गति मिलेगी। बैठक में नगर पालिका परिषद केअध्यक्ष रतन मित्तल, पार्षद संजय कुमार अग्रवाल, जय नारायण कंवर, रविन्द्र मोहन बघेल, मुरली साहू, ममता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल उपस्थित रहे।

कटघोरा नगर पालिका परिषद में स्वीकृत कार्य है जिसमे प्रमुख रूप से कैटल कैचर विथ हाइड्रोलिक ट्रेलर प्रदाय 6.50 लाख, वार्ड क्रमांक 5 में नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य 7. 76 लाख, वार्ड क्रमांक 2 मेन रोड कटघोरा कोरबा से मुड़ाभाँटा पहुँचमार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य 16.96 लाख, गढ़ कलेवा कटघोरा में यूरिनल और टॉयलेट ब्लॉक निर्माण एवं इलेक्ट्रिकफिकेशन कार्य 4.79 लाख, वार्ड क्रमांक 2 पुष्पवाटिका गार्डन का उन्नयन एवं विकास कार्य 79.36 लाख, बालक उच्च.माध्य.विद्यालय खेल मैदान में क्रिकेट ग्राउंड पीच एवं बाऊंड्रीवाल निर्माण कार्य 48.07 लाख, वार्ड क्रमांक 4 मेला ग्राउंड में पाथवे निर्माण एवं इलेक्ट्रिक कार्य 39.91लाख, वार्ड क्रमांक 2 स्वामी आत्मानन्द हिंदी मीडियम स्कूल में सायकल स्टैंड निर्माण कार्य 5.62 लाख, वार्ड क्रमांक 9 स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में सायकल स्टैंड निर्माण कार्य 5.62 लाख, वार्ड क्रमांक 4 गोल गुम्बद भवन का सुदृढ़ीकरण कार्य 26 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।

कटघोरा नगर पालिका परिषद के अनेक वार्ड ऐसे है जहां आज भी पेयजल किं समस्या बनी हुई है वजह है कि यहां पाइप लाइन का विस्तार कार्य नहीं हुआ है। ऐसे वार्डों के लिए 15 वें वित्त से प्राप्त 2.60 करोड़ की राशि से पाइप लाइन विस्तार के लिए स्वीकृत हुई की गई है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रतन मित्तल ने बताया कि नगर के कुछ वार्ड ऐसे है कि जहां गर्मियों में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले लेती है और लोग हलाकान होते है। ऐसे वार्डों में पाइप लाइन के लिए शासन द्वारा 15 वें वित्त से राशि स्वीकृत की है जिससे यहां होने वाली पेयजल की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा।

कटघोरा नगर पालिका परिषद में पीएचई विभाग द्वारा कुछ वार्डों में पाइप लाइन क्व विस्तारीकरण का कार्य कराया गया लेकिन कुछ वार्ड ऐसे हैं जहां अभी तक पाइप लाइन नही बिछाया गया है। ऐसे में पीएचई विभाग लगभग 16 करोड़ कि राशि से नगर के उन वार्डों में पाइप लाइन के विस्तारी का कार्य करेगा। जहां अभी पाइप लाइन पहुंची ही नही है। अध्यक्ष रतन मित्तल ने बताया कि पीएचई विभाग द्वारा नगर के कुछ वार्डों में पाइप लाइन के विस्तारी का कार्य अधूरा है जिसे पीएचई विभाग को स्वीकृत 16 करोड़ की राशि से पाइप लाइन के विस्तारी का कार्य करेगा जिससे नगर पालिका परिषद के समस्त वार्डों में पानी की आपूर्ति सुगम हो सकेगी।

कटघोरा में गौरव पथ के सौदर्यीकरण व रोशनी हेतु ट्यूबलर पोल लगाने नगर पालिका परिषद द्वारा जिला कलेक्टर से जिला खनिज न्यास संस्थान से राशि आबंटित करने प्रस्ताव भेजा गया था जिसमे जिला कलेक्टर द्वारा तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है। बतादें की कटघोरा बिलासपुर मुख्य मार्ग में अस्पताल चौक से गोपाल पेट्रोल पंप तक यातायात व्यवस्था हेतु सडक चौड़ीकरण के तहत पाथवे एवं डिवाइडर सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 80 लाख की राशि प्रस्तावित किया गया है जिससे नगर में आकस्मिक दुर्घटना को रोकने में सहायक सिद्ध होगी। साथ ही बिलासपुर, पेंड्रा, चिरमिरी, अंबिकापुर एवं जिला मुख्यालय कोरबा के नागरिक कटघोरा नगर से होकर यात्रा करते हैं जिससे सडक के मुख्य मार्ग में यातायात का भारी दबाव रहता है चूंकि मुख्य मार्ग में प्रकाश व्यवस्था कम होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, अतरू चिकित्सालय चौक से अहिरन नदी तक प्रकाश व्यवस्था के तहत ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य के लिए 76 लाख की राशि का प्रस्ताव जिला कलेक्टर के पास प्रस्तावित है।

Spread the word