सिख समाज ने सफर ए शहादत पर निकाली प्रभात फेरी

कोरबा 30 दिसम्बर। एक राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत स्थानीय सिख समाज के द्वारा सफर ए शहादत पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गई। बड़ी संख्या में समाज के लोगों की भागीदारी इस कार्यक्रम में हुई।

30 दिसंबर को इस अभियान का अंतिम दिवस था, जिसकी शुरुआत इसी महीने 22 दिसंबर से की गई थी। सिख धर्म के दसवीं और अंतिम गुरु गोविंद सिंह के परिवार की शहादत ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान सिर्फ 6 दिन के भीतर हो गई थी। धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान किया था। लगातार इन घटनाओं को अलग-अलग परिप्रेक्ष्य में स्मरण करने के साथ लोगों को याद कराया जा रहा है कि धर्म का हमारे जीवन में क्या महत्व है और इसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्धता क्यों आवश्यक है। 22 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की परंपरा भारत सरकार के द्वारा 3 वर्ष पहले की गई जिसके साथ अब सभी क्षेत्रों में सफर ए शहादत के अंतर्गत सिख समाज ने। कार्यक्रम किया। कोरबा के शारदा विहार अमरियापारा क्षेत्र में सिख समाज की इस प्रभात फेरी के माध्यम से गुरु के संदेश को प्रसारित किया गया।

Spread the word