देवांगन समाज ने परसाखोला में की वनभोज आयोजित

कोरबा 20 दिसम्बर। देवांगन समाज बालको नगर क्षेत्र पिकनिक स्पॉट परसाखोला में वनभोज का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस वनभोज में साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। बालको नगर क्षेत्र के समाज प्रमुखों के साथ ही देवांगन समाज के अन्य सदस्यों ने वनभोज में शिरकत की।

इसमें सर्वसम्मति से देवांगन समाज बालको नगर के अध्यक्ष डोमनलाल देवांगन, उपाध्यक्ष धनेन्द्र देवांगन, सचिव लोकेश देवांगन, सहसचिव केदार देवांगन, कोषाध्यक्ष अजय देवांगन, सह कोषाध्यक्ष योगेश देवांगन, मीडिया प्रभारी रविश देवांगन नियुक्त किए गए। इसी तरह महिला अध्यक्ष तनुप्रिया देवांगन, उपाध्यक्ष रेशमा देवांगन, सचिव रेणुका देवांगन, सहसचिव श्रद्धा देवांगन बनाए गए हैं। सभी ने वनभोज का आनंद भी लिया।

Spread the word