पीएम आवास के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया हेतु समय सारिणी निर्धारित

कोरबा 10 दिसम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला पंचायत – कोरबा में जिला स्तर के जिला समन्वयक – 01 पद, सहायक अभियंता – 01 पद, सहायक प्रोग्रामर – 01 पद, लेखापाल-01 पद, सहायक ग्रेड 03 – 01 पद तथा जनपद स्तर के विकासखण्ड समन्वयक 04 पद एवं तकनीकी सहायक-04 पद के स्वीकृत संविदा रिक्त पदों कि पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पुनः संशोधित दावा आपत्ति पात्र ध् अपात्र अभ्यर्थियों की संशोधित सूची प्रकाशित कर दिनांक 09 दिसम्बर 2024 तक दावा-आपत्ति सायं 5 बजे तक आमंत्रित किये गये थे। उपरोक्त संविदा पद पूर्ति हेतु चयन समिति द्वारा भर्ती प्रक्रिया की समय सारणी निर्धारित किए जाने के पश्चात् कौशल परीक्षा का समय सारणी का प्रकाशन किया गया है। जिसके अंतर्गत 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक पदवार कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला समन्वयकध् सहायक अभियंता का 16 दिसम्बर को कौशल परीक्षा आयोजित होगी।

सबेरे 11 से 12 बजे के मध्य जिला समन्वयक, 12.30 से 01.30 बजे सहायक अभियंता का कौशल परीक्षा एवं 2 बजे साक्षात्कार लिया जाएगा। इसी प्रकार 17 दिसम्बर को विकासखण्ड समन्वयक का सबेरे 11 से 12 बजे कौशल परीक्षा व 1 बजे साक्षात्कार, 19 दिसम्बर को तकनीकी सहायक का 11 से 12 बजे कौशल परीक्षा व 1 बजे साक्षात्कार एवं 20 दिसम्बर को सहायक प्रोग्रामरध्लेखापालध्सहायक ग्रेड 03 का कौशल परीक्षा व साक्षात्कार होगा। जिसमें सबेरे 11 से 12 बजे के मध्य सहायक प्रोग्रामर का कौशल परीक्षा, 12.30 बजे साक्षात्कार एवं 1 बजे सहायक ग्रेड 03 व लेखापाल का कौशल परीक्षा आयोजित होगा।

समय-सारणी तथा विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी जिले की वेब साईटूूू.ावतइं.हवअ.पद का विजिट कर अवलोकन कर सकते है एवं डाउनलोड किया जा सकता है साथ ही जिला पंचायत कोरबा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत के कर्मचारी के मोबाइल नम्बर 9827107770 से सम्पर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the word